हाजीपुर, सितम्बर 29 -- आश्विन समापन पर और जेठ वैशाख जैसी गर्मी महुआ। आश्विन का महीना अब समापन की ओर है और गर्मी वैशाख जेठ जैसा हो रहा है। तेज धूप और गर्मी से लोग बेहाल चल रहे हैं। रविवार को तीखी धूप से लोग परेशान रहे लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से तीखी धूप और भीषण गर्मी से काफी परेशानी आ रही है। जबकि इस वक्त हल्की ठंड का एहसास होना चाहिए था। सीने पर कलश स्थापित कर देवी साधना में जुटा भक्त महुआ,एक संवाददाता। सीने पर कलश स्थापित कर देवी साधना में एक भक्त जुटा हुआ है। भक्त को देखने के लिए लोगों की भीड़ हो रही है। महुआ पंचमुखी चौक से चकसिकंदर जाने वाली सड़क पर ओस्ती भूतनाथ चौक स्थित देवी के दरबार में एक भक्त प्रथम दिन से ही सीने पर कलश रख साधना में लीन है। रविवार को साधना में जुटे भक्त को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ हुई। हसनपुर ओस्ती वार...