दुमका, फरवरी 17 -- रानेश्वर। प्रतिनिधि रानेश्वर थाना क्षेत्र के झोड़ामाठ गांव के एक मकान में आग लग गई। यह घटना रविवार दोपहर करीब 1 बजे की है। इस गांव के दयामय पातर के घर के बगल में स्थित पुआल की पुंज में अचानक आग लग गई। आग लगी में करीब 20 हजार रुपया नुकसान होने की अनुमान लगाया गया है। अगलगी के कारणों का पता नहीं चला है। पुआल की पुंज से आग की लपेटे ग्रामीणों की नजर में पड़ गई। देखते देखते आग की लपटें पुआल की पुंज समेत गृहस्वामी के कीचन को अपने आगोश में ले लिया। शोरगुल पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और तालाब में पंपिंग सेट लगाकर आग पर काबू पा लिया। अन्य घरों को जलने से बचा लिया गया है। घटना की सूचना पर रानेश्वर थाना प्रभारी बीरबल राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...