सुल्तानपुर, अप्रैल 23 -- ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तैयार की रिपोर्ट दमकल की व्यवस्था न होने से किसानों में आक्रोश लंभुआ, संवाददाता बुधवार की दोपहर में अचानक गेहूं के खेत में आग लगने से पांच बीघे किसानो की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। उधर, शाहगढ़ बाजार में चाय की दुकान में लगी आग से सिलेंडर में विस्फोट हो गया और बगल में रखी अरहर की फसल जलकर राख हो गई। राजस्व कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के जाटूपुर गांव में बुधवार की दोपहर में गेहूं के खेत में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने कई खेतों की फसलों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की घटना से दिनेश पाठक, ननकू, गिरीश सिंह, अनीता सिंह, चंद्रभान वर्मा आदि किसानों की पांच बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्...