सुल्तानपुर, फरवरी 1 -- फोटो नं. 28: ऐंजर गांव में आग से जली गन्ने की फसल बल्दीराय, संवाददाता। बलदीराय तहसील क्षेत्र के ऐंजर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से पांच बीघा गन्ना की फसल जलकर राख हो गई। आग से हजारों का नुकसान हुआ है। ऐंजर पूरे मोतीराम तिवारी गां निवासी देवनाथ पुत्र ब्रह्मदीन के गन्ने की फसल में आग लगने से पांच बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। आग से लाखों रुपये का नुक़सान हुआ है। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हल्का लेखपाल राजेंद्र ने हुए नुकसान का जायजा लिया। नायाब तहसीलदार बल्दीराय गुलाब सिंह ने बताया कि किसान को हुए नुकसान का मुआवजा शासन से दिलवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...