फरीदाबाद, अप्रैल 14 -- फरीदाबाद। गांव कैली में शनिवार तड़के एक घर में आग लग गई। पास रखे रसोई गैस सिलेंडर भी इसकी चपेट में आ गए और आग की लपटें तेज होने से घर में सो रहे एक परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के घायलों की पहचान 34 वर्षीय इकबाल, उनकी 28 वर्षीय पत्नी राशिदा और नौ वर्षीय बेटी शायदा के रूप में हुई है। वह कैली गांव स्थित नई बस्ती में परिवार के साथ रहते हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चार दिन पहले इकबाल ने अपने घर में एसी लगवाया था और उसकी फिटिंग कराया था। शुक्रवार रात इकबाल खाना खाने के बाद परिवार समेत एसी लगे कमरे में सो रहे थे। शनिवार तड़के बरामदे में बोर्ड में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। पास रखे रसोई गैस सिले...