गोरखपुर, अप्रैल 26 -- पिपरौली, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना के अमटौरा गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से अचानक से आग लग गयी। जबतक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक 40 हजार नगदी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। क्षेत्र के अमटौरा गांव के उग्रसेन सिंह के घर अचानक अज्ञात कारण से आग लग गई। जिसमें घर में रखा हुआ 40 हजार नगदी, 30 हजार का आभूषण, कुर्सी, मेंज, सूटकेस, कपाट, बक्सा, बिस्तर आदि सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। उग्रसेन सिंह का पूरा परिवार अपने रिश्तेदार की शादी में गया हुआ था घर में उनके दो वयस्क लड़के ही थे। हल्का लेखपाल अरविंद कुमार झा ने मौके पर पहुंचकर हालात का मुआयना किया तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...