मुरादाबाद, मई 11 -- थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम नरेंद्रपुर में एक ग्रामीण के घर में आग लगने से घर में रखे कपड़े, नगदी, बर्तन, राशन आदि जल कर राख हो गया। नरेंद्रपुर निवासी वीर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात्रि वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था, तभी रात में अचानक घर में आग लग गई। इसके बाद परिवार के सदस्यों की आंख खुल गई जिसके बाद उन्होंने शोर मचा कर पड़ोसियों को बुला लिया व आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वीर सिंह के अनुसार आग लगने से उनके घर में रखे करीब तीन कुंतल गेहूं, नकदी, कपड़े, बर्तन आदि जल गए। परिजनों ने बताया कि उन्होंने पुलिस एवं हल्का लेखपाल को आग लगने की जानकारी दी है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...