देवघर, नवम्बर 16 -- सोनारायठाढ़ी,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कल्हुआ गांव निवासी रत्नेश्वर यादव के खलियान में आग लगने से हजारों रूपए मूल्य का धान जलकर राख़ हो गया। किसान का कहना है कि बीती रात खलियान में अचानक आग लगने से वहां रखा धान व पुआल जलकर राख़ हो गया। आग की लपेट को देखकर ज़ब तक खलियान गया, तो देखा कि पूरा धान व पुआल जल चुका था। किसान ने इसकी जानकारी सीओ को देते हुए उचित मुआवजा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...