किशनगंज, दिसम्बर 13 -- पोठिया, निज संवाददाता। पहाड़कट्टा पंचायत के रुईटोला गांव में शनिवार को अचानक आग लग जाने से दो परिवारों का कच्चा मकान जलकर राख हो गया। अग्निपीड़ितों में मो मुस्लिम व मो ताहिर शामिल है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे रुईटोला गांव में अचानक आग लग जाने से मो मुस्लिम एवं मो ताहिर का रसोई एवं मवेशी घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीणों को आग की खबर मिलते ही लोग दौड़े-दौड़े आग बुझाने के प्रयास में जुट गए थे। लोगों ने पहाड़कट्टा व पोठिया थाना को सूचना दी। पोठिया थाना से अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने कहा, यदि समय से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आज की लपटें पूरे गांव में तबाही मचा सकती थी। इधर, अंचल कार्यालय से हल्का कर्मचारी तारा कुमारी मौके पर पहुंच कर क्षति का आंकलन किय...