मधेपुरा, मार्च 11 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।थाना क्षेत्र के वंशगोपाल पंचायत बघरा गांव वार्ड 11 में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे आग लगने से दो परिवारों का घर जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि घर के लोगों को कोई सामान बाहन निकालने का मौका नहीं मिल सका। घर के सामान के साथ ही नकदी भी आग की भेंट चढ़ गए। बताया गया कि सोमवार की दोपहर प्रभावित परिवारों के लोग खेत- खलिहान में काम करने गए थे। इसी बीच बघरा गांव के रामोतार ऋषि देव और चलितर ऋषि देव के घर में अचानक से आग लग गयी। अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, कागजात व अन्य सामान आदि आग में जल गए। आग लगने की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर लोग जमा हो गए। आसपास के लोग अपने- अपने घरों से बाल्टी में पानी भर कर आग बुझाने में जुट गए। लेकिन भीषण आग के सामने ग्रामीण असहाय नजर आने लगे। देखते ही देखते आग ने दो परिवारो...