मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना क्षेत्र की हत्था पंचायत के वार्ड 9 में गुरुवार दोपहर करीब एक बजे सुंदेश्वर राय के घर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि बलजीत राय के घर को भी आगोश में ले लिया। हादसे में घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। पशु को बचाने में सुरेखा देवी झुलस गई। पंचायत के उपमुखिया अजय राय की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। प्रभारी सीओ सह बीडीओ आमना वसी ने बताया कि कर्मचारी से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद सरकारी सहायता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...