कटिहार, नवम्बर 21 -- कटिहार, एक संवाददाता। रौतारा थाना क्षेत्र के चंदवा पंचायत के रूपशपुर गांव, वार्ड संख्या 7 में बुधवार शाम करीब 4 बजे भीषण आग लगने की घटना सामने आई। इससे पहले की आग पर स्थनीय लोग नियंत्रण कर पाते, देखते ही देखते दिनेश महतो के टाटी से बने दोनों घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता कि गुरुवार को की शाम दिनेश महतो के घर में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बाल्टी, मिट्टी और पानी लेकर आग पर नियंत्रण करने के लिए प्रयास किया। जब तक ग्रामीण आग पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया, तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। खाने-पीने का सामान, बर्तन, कपड़े, बिछावन तथा जरूरी कागजात सहित परिवार का पूरा घरेलू सामान इस आगजनी में नष्ट हो गया। सूचना पर पंचायत के मुखिया फारूक आज़म ...