मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र की जियन खुर्द पंचायत के वार्ड 12 मड़वन भोज में मंगलवार की देर रात आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। वहीं, अग्निपीड़ित रामरतन सहनी उर्फ किलो सहनी की पुत्री आंशिक रूप से झुलस गई। मुखिया विकास कुमार सिंह की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। अग्निपीड़ितों में रामरतन के अलावा अनिल सहनी भी शामिल हैं। इधर, बड़कागांव केसरी नगर में भुसखाल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वहीं, रक्सा में मंगलवार की दोपहर आग लगने से झोपड़ी जलकर राख हो गई। इधर, सीओ ममता कुमारी ने बताया कि कर्मचारी से रिपोर्ट मांगी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...