सीतामढ़ी, अप्रैल 30 -- रीगा। प्रखंड क्षेत्र की पोशुआ पटनिया पंचायत के पटनिया बाजार के निकट वार्ड-7 में अचानक आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। पटनिया वार्ड-7 निवासी खखू शेख के घर में अचानक आग लगी। मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ने इसकी सूचना दमकल को दी। अग्निशामक विभाग को दी‌। अग्निशमन सेवा समय पर पहुंची, लेकिन उसके टंकी में पानी कम था। इसलिए पानी के अभाव में अग्निशामक कर्मी आग को देखते रह गए। आग फैल कर बगल के विलास ठाकुर के दुकान में लग गई। विलास ठाकुर के दुकान में रखा सारा समान जल गया। वहीं खखू शेख के घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित लाखों रुपए के संपत्ति जलने की सूचना है। मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ने आपदा विभाग से तत्काल अग्नि पीड़ित को सहायता देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...