रुडकी, मई 23 -- खानपुर रोड स्थित एक दुकान में गुरुवार रात को अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दुकान के मालिक और अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन दुकान में रखा करीब सात लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन अधिकारी केशव दत्त तिवारी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। लेकिन दुकान में रखा आटा, मूंगफली, नमकीन आदि सामान जलकर राख हो गया था। दुकान स्वामी विशाल अग्रवाल ने का दावा है कि आग में करीब सात लाख रुपये का सामान जल गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...