भागलपुर, फरवरी 19 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर में झोपड़ी में आग लगने से तीन मवेशी झुलस गए। जिसमें एक गाय की मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की है। मामले को लेकर मवेशी पालक पप्पू यादव ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने पुलिस को बताया कि हमलोग घर में सोये थे तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई। आरोप लगाया कि किसी अज्ञात असमाजिक तत्वों ने जानबूझकर झोपड़ी में आग लगा दी है। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया, मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...