सासाराम, अप्रैल 23 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम l प्रखंड क्षेत्र के जागोड़ीह गांव के बाजार के समीप बधार में अचानक गेहूं की फसल में आग लग गई l हवा का वेग इतना काफी तेज था कि देखते ही देखते चंद मिनट में चार किसानों को मिलाकर लगभग तीन बीघा गेहूं का फसल जलकर खाक हो गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आग कैसे लगी इसका तो पता नहीं चल सका है। उक्त घटना में जागोडीह निवासी गुरुचरण दास, सत्यनारायण सिंह, बिंदेश्वर राम और सुरेश राम का लगभग तीन बीघा के करीब गेहूं का फसल जलकर खाक हो गया। थानाध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। वहां पर पेट्रोलिंग गाड़ी को भेजा गया था। लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...