कन्नौज, नवम्बर 9 -- इंदरगढ़, संवाददाता। इंदगरढ़ थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव रविवार की सुबह अचानक तैयार खड़ी धान की फसल मे आग लग गई। आग लगने से किसान की तीन बीघा फसल जलकर राख हो गई। जानकारी पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर जाकर हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कराकर तहसील प्रशासन को भेज दी है। कीरतपुर गांव निवासी कैलाश तिवारी पुत्र गया प्रसाद ने अपनी तीन बीघा खेत मे ंधान की फसल बोई थी। फसल तैयार खड़ी हो चुकी थी, रविवार को दोपहर अचानक उनकी तैयार खड़ी धान की फसल में आग लग गई। आग की लपटे देख आसपास खेतो में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आग पर काबू नहीं पा सके। आग से पूरी फसल जलकर खाक हो गई। पीड़ित ने तहसील प्रशासन व इंदरगढ़ थाने में सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...