अंबेडकर नगर, अप्रैल 12 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के हरीपुर जमुनीपुर में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग की लपटें दिखाई देते ही हरीपुर, जमुनीपुर एवं छितौनी के दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया। खेत की जुताई ट्रैक्टर से करने के साथ पानी का छिड़काव किया। घंटे भर की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से संदीप, प्रदीप समेत अन्य किसानों को मिलाकर तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं राजस्व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...