समस्तीपुर, जनवरी 30 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत कलौंजर पंचायत के वार्ड चार बड़ी सलहा गांव में बुधवार रात करीब 12 बजे अचानक आग लगने से तीन घर जलकर खाक हो गये। हल्ला पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक तीनों घर जलकर स्वाहा हो चुके थे। अगलगी में एक महिला दो मवेशी झुलस गये। आगलगी से बतहू कमती, उदय कमती व रिंकू देवी का परिवार खुले आकाश के नीचे आ गया। उनके कपड़े, अनाज, बर्तन,पलंग, जेवरात, साईिकल, बाइक सहित लाखों रुपए की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गयी। पीड़ित परिवार के लोगो ने बताया कि जिस समय उनके घर में आग लगी उस समय सभी सो रहे थे। आग की लपट उठने के बाद सभी उठे और जान बचाने के लिए घर से भागे। वे घर से कोई सामान नहीं निकाल सके। इससे उनके घरों में रखी नगदी व सामान जलकर नष्ट हो गये। एक गाय व एक गाय के बच्चा के अलावा एक महि...