बाराबंकी, जून 15 -- टिकैतनगर। क्षेत्र के सरायदुनौली गांव में रविवार को खाना बनाते समय अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर गांव के दो घरों की गृहस्थी पूरी तरह जलकर राख हो गई। सरायदुनौली गांव निवासी राम लखन रविवार को खेत में काम करने गए थे, घर पर मौजूद महिलाएं खाना बना रही थी। इस बीच अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक आग ने पड़ोस के जय कुमार व लहरी के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। वहीं लहरी व जय कुमार के घर के गृहस्थी का सारा सामान व घर में रखी पांच हजार की नकदी व जेवरात जल गए। राम लखन के घर का गृहस्थी का पूरा सामान जल गया। सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने क्षति आंकलन की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...