सहरसा, नवम्बर 17 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के कढैया पंचायत स्थित सकाली बासा में शनिवार रात चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में एक घर जलकरराख हो गया। जिसमें हजारों की संपत्ति की नुकसान होने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कढ़ैया पंचायत स्थित सकाली बाशा वार्ड नंबर 14 निवासी हेमन यादव के घर में खाना बनाने के बाद सारा परिवार सो गया था। जिसके बाद चूल्हा की आग बुझाई नहीं थी उसी के चिंगारी से घर के टट्टी में आग लग गया। जिससे धीरे-धीरे परोस के राजकुमार यादव, सोचेन यादव के घर में भी आग लग पकड़ लिया और तीनों आदमी का घर पूरी तरीके से जलकर राख हो गया। काफी शोर गुल होने पर ग्रामीण और अग्निशामक की टीम ने आग पर काबू पाया। जिसमें खाने पीने से लेकर घर में रखे कुछ नगदी भी जलकर राख हो गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी विद्या चरण ने बताया कि ...