मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मोतीपुर। कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां बासुदेवा गांव में शुक्रवार को घर में आग लगने से करीब डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। गृहस्वामी मो. अमीन ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर नमाज के बाद घर पहुंचा तो देखा कि धुआं उठा रहा था, जब तक कुछ समझते आग पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया था। सीओ रुचि कुमारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को क्षति का आकलन के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...