बहराइच, फरवरी 17 -- महसी । हरदी थाने के परसोहना के मजरे मक्का पुरवा में माहिल उर्फ कुन्ने के फूंस के मकान में सोमवार की शाम अचानक आग लग गई। जब तक गांव के लोग दौड़ते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घर मे रखा सभी सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित कुन्ने ने बताया कि घर में 7 हजार नगदी, गैस सिलेंडर सहित चांदी सोने के जेवरात और अनाज व कपड़े रखे थे। एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित लेखपाल को भेजा गया है। क्षति आंकलन रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...