बलिया, दिसम्बर 8 -- बांसडीहरोड। इलाके के शंकरपुर चट्टी पर स्थित दो गुमटियों और एक पिकअप में रविवार की रात अराजकतत्वों ने आग लगा दिया। इस घटना में गुमटियां और वाहन जलकर नष्ट हो गया। पीड़ितों की सूचना पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। शंकरपुर निवासी सदन चौधरी के घर के पास खड़ी पिकअप अचानक जलने लगी। लपटों और धूआं को देखकर आसपास के लोग पहुंचे और आग को बुझाया। हालांकि तब तक गाड़ी का अधिकांश हिस्सा जल गया। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह लोगों की नजर शंकरपुर निवासी सुधीर पांडेय के स्टेशनरी और मझौली के शिवप्रसाद की अंडे की दुकान वाली जली गुमटी पर पड़ी तो खलबली मच गयी। लोगों का कहना है कि कुछ अराजकतत्वों ने वाहन और गुमटियों में आग लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...