मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- सरैया। बहिलवारा भुआल उतरी गढ़ टोला में शनिवार की देर रात आग लगने से दो घर और दो बाइक जलकर राख हो गई। मुखिया अजय चौधरी ने बताया कि गणेश सहनी और शंभू सहनी के घर में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग से करीब 4 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। सीओ अंकित कुमार ने बताया कि जांच के बाद सरकारी सहायता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...