पूर्णिया, नवम्बर 11 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर प्रखंड के सुरैती पंचायत अंतर्गत वार्ड 3 के रायपुरा घाट टोला में आग लगने से चार परिवार एवं सभी सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में मुकेश मंडल, रूपेश मंडल, संजीत मंडल और अमर मंडल को नुकसान पहुंचा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। आग इतनी भयावह थी कि कोई कुछ नहीं कर पाया। आग लगने के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई । पीड़ित परिजन जबतक कुछ समझ पाते तबतक आग ने विकराल रुप ले लिया। आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। पीड़ित परिजनों के पहने हुए कपड़ों को छोड़कर कुछ भी नहीं बच पाया। सूचना पर दमकलकर्मी पहुंचे लेकिन इसके पूर्व ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। घटना की सूचना पाकर अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज समेत जनप्रतिन...