पूर्णिया, जुलाई 24 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के दुर्गापुर में मंगलवार की रात आठ बजे आग लगने से चार परिवारों का घर सहित सभी सामान जलकर राख हो गया। पीड़ितों में दुर्गापुर निवासी शालिग्राम मंडल की पत्नी सुनीता देवी, होरिल मंडल का पुत्र बबलू मंडल, चमरू मंडल का पुत्र चलितर मंडल एवं चलितर मंडल का पुत्र दिलीप मंडल शामिल है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग आठ बने खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से अचानक घर में आग लग गई। जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने काफी विकराल रूप ले लिया था। स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस दौरान घर सहित घर में रखा सभी सामान जलकर नष्ट हो गया। ....देर से पहुंचे दमकल कर्मियों पर पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त : दुर्गापुर गांव में आग लग...