मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- बंदरा, एक संवाददाता। पीयर थाने के पिलखी हरपुर बांध चौक पर मंगलवार की देर रात आग लगने से चार दुकानें जलकर राख हो गई। आग की लपटें देखकर जब तक लोग पहुंचे, चारों दुकानें खाक हो चुकी थी। शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। सकरा से पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। दुकानदार रामपुर महिनाथ निवासी दीपक साह, सिमरा निवासी हसन रजक, संजय चौधरी और रामकिशोर पोद्दार ने बताया कि करीब पांच लाख से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इधर, विधायक निरंजन राय अग्निपीड़ितों से मुलाकात कर सहायता का भरोसा दिलाया। इधर, प्रभारी सीओ संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि कर्मचारी से रिपोर्ट मांगी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...