हाजीपुर, नवम्बर 26 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत खुदगास गांव में बुधवार की दोपहर में अचानक आग लगने से चार झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए। घर में रखा कपड़ा, बर्तन, चौकी, खटिया, भूसा, चार बोरा यूरिया खाद, 20 बोरा गेहूं आदि सामान जलकर राख हो गए। आग लगने की हालत सुनकर आसपास के लोगों ने मौके से पहुंचकर चापाकल के पानी की सहायता से आग बुझाने का प्रयास करने लगा। आग की तेज लपटों को फैला हुआ देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दिया। सूचना मिलते ही राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने थाने से अग्निशमन गाड़ी को आग बुझाने के लिए भेजा। ग्रामीण एवं अग्निशमन गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ख़ुदगास गांव निवासी ब्रह्मदेव भगत पिता स्व.शिवनंदन भगत के घर में अचानक सबसे पहले आग लगा। आग के तेज लपटों ने...