मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र की जगदीशपुर पंचायत के धरमपुर राम गांव में सोमवार को आग लगने से चार घर व बथान जलकर राख हो गया। इसमें करीब एक लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान का अनुमान है। ग्रामीणों ने बताया कि आग पहले केदार राय के घर में लगी। पछिया हवा के कारण सुनीता देवी, रिंकू देवी और दीनानाथ पटेल के घर को भी चपेट में ले लिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना से अंचल कार्यालय और थाना को अवगत कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...