बगहा, मई 12 -- मैनाटाड़। पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मर्जदवा गांव में सोमवाएबकी सुबह आग लगने से चार घर जलकर लाख हो गये। इसमें लाखों की संपत्ति नुकसान हुआ है। घटना सोमवार के अहले सुबह का है। मिली जानकारी के अनुसार मर्जदवा आठ नंबर निवासी मुसमात कलावती देवी के घर में खाना बनाने के दौरान उड़ी चिंगारी से आग लग गई। इससे बगलगीर राजेश राम, गणेश राम और सुनील राम के घर में भी जल गए। नरकटियागंज से पहुंची फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित परिवारों ने अंचल और थाना को घटना की जानकारी दी है। वहीं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रसाद में पीड़ितों के लिए राहत की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...