मोतिहारी, नवम्बर 18 -- कोटवा। थाना क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत वार्ड एक घुरभरिया टोला में अचानक लगी आग में चार महादलित परिवार का आवासीय घर सहित लाखों रुपए का समान जल कर राख हो गया। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। बताया जाता है कि परिवार के सभी सदस्य घर बंद कर मजदूरी करने चले गए थे। अचानक घर से आग की लपटें निकलने लगी। ग्रामीण आग बुझाते तब तक आग लपटें चार आवासीय घर को अपने चपेट में ले लिया। देखते - देखते चार लोगों के घर सहित घर में रखे साइकिल, बर्तन, कपड़ा, नगदी, आभूषण, पलंग, चौकी, आलू, धान, गेहूं सहित कई अन्य समान जल कर राख हो गया। अग्निपीड़ितों में चनर देव मांझी, बागड़ मांझी, जट्टा मांझी और फूलदेव मांझी शामिल हैं। सूचना पर डायल 112 के टीम के अधिकारी अजय कुमार, चालक मनोज सिंह, महिला सिपाही दिव्या भारती पहुंच मामले की जांच की । थानाध्...