बेगुसराय, दिसम्बर 7 -- मटिहानी। थाना क्षेत्र के सैदपुर ऐमा पंचायत के लालपुर गांव में रविवार को मो. वकील अहमद के पुत्र मो. बबलू के घर में अचानक लगी आग से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि खाना बनाने के बाद चूल्हे में बची आग की चिंगारी से आग भड़क उठी। आग की लपटें तेज होने पर ग्रामीणों ने तत्काल जुटकर 112 और अग्निशमन दस्ता को सूचना दी। ग्रामीणों और अग्निशमन दल की संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया। इससे बड़ी क्षति टल गई। मटिहानी सीओ ने बताया कि मामले की जांच के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...