मोतिहारी, दिसम्बर 21 -- पताही, निसं। पताही अंचल के पदुमकेर पंचायत के मंगनी चौक के समीप शुक्रवार रात करीब 10 बजे अचानक आग लगने से बिलट महतो का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। साथ ही घर में रखा अनाज व अन्य घरेलू सामान भी जलकर नष्ट हो गया। अगलगी की घटना में एक बकरी की जलकर मौत हो गई, जबकि एक बकरी व एक भैंस झुलसकर घायल हो गईं। आग की लपटें देख मौके पर पहुंच स्थानीय ग्रामीणों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। आरओ अनिल कुमार ने बताया कि अगलगी की सुचना प्राप्त हुई है हल्का कर्मचारी को भेज क्षति का आकलन कराया जा रहा। कर्मचारी रिपोर्ट के बाद उचित सरकारी सहायता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...