मधुबनी, फरवरी 21 -- मधेपुर। प्रखंड की रहुआ-संग्राम पंचायत के वार्ड आठ मेधु संग्राम में लगी आग में मो हनीफ का आवासीय सह मवेशी घर जल गया। जबकि इस घटना में एक बकरी की झुलसकर मौत हो गई जबकि एक बाछी झुलसकर जख्मी है। इस अगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गई। आग बुधवार रात करीब एक बजे लगी। आग मवेशी घर में जल रहे अलाव से लगने की बात कही जा रही है। आग में अनाज, कपड़ा, चौकी, फर्नीचर सहित अन्य सामान जल गया। जबकि एक बकरी की झुलसकर मौत हो गई। एक बाछी झुलसकर जख्मी है। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। गुरुवार को राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया। पीड़ित व्यक्ति ने सहायता के लिए सीओ को आवेदन दिया है। कांग्रेस के बिहार प्रदेश प्रतिनिधि ज्योति झा तथा समाजसेवी नवनीश कुमार झा ने पीड़ित परिवार को शीघ्र सरकारी ...