मधेपुरा, सितम्बर 27 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।बेलारी थाना क्षेत्रके बेलारी पंचायत के कुशहा गांव में आग लगने एक दलित परिवार का घर समेत लाखों का सामान खाक हो गया। जानकारी के अनुसार पंचायत के कुशहा निवासी भोला पासवान के घर गुरुवार की रात पशु के समीप लगाए गए अलाव की चिंगारी से घर में आग लग गई। आग फैलने के बाद गृह स्वामी जगे। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीण जबतक आग पर काबू पाते तबतक घर और सामान जल गया। आगे की चपेट में आने से गाय और बछड़ा झुलस गए। ग्रामीणों की तप्तरता से आसपास के घर आग की चपेट में आने से बच गए। गृह स्वामी द्वारा घटना की सूचना मुखिया डॉ. विश्वबंधु बादल को दी गयी। मुखिया ने सीओ आकांक्षा कुमारी को घटना की जानकारी देते हुए प्रभावित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की। सीओ ने बताया कि स्थानीय राजस्व कर्मचारी एवं...