बांदा, जनवरी 21 -- बांदा। बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में घर की गृहस्थी सहित नगद रुपए जलकर राख हो गए। बबेरू कस्बा के कुशवाहा कालोनी निवासी भोलादीन कुशवाहा के घर में किराएदार घनश्याम सिंह के यहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मकान मालकिन ने आग की लपटें देखकर सभी को पुकारा। फोन लगाकर किरायेदार को सूचना दी। पड़ोस के सुशील, फिरोज ने कमरे का ताला तोड़ा। पड़ोस के व्यक्ति का सबमर्सिबल पंप चलवाकर आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। पीड़ित का आरोप है कि सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। किराए से रहने वाले पवैया गांव के पंचायत सहायक ने बताया कि सुबह 10 बजे पत्नी को लेकर गांव पहुंचा ही था कि मकान मालकिन का फोन आया। पड़ोस के लोगों द्वारा आग बुझाई जा रही थी। आग से कमरे में रखी गृहस्थी की सामाग्री, राशन सामग्री, कूलर, फ्रिज, इनवर्टर,...