चंदौली, फरवरी 11 -- इलिया। थाना क्षेत्र के खोजापुर गांव निवासी चंद्रशेखर चौहान के करकट नुमा मकान में सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास कर आग को बुझाया गया,लेकिन तबतक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। चंद्रशेखर का परिवार सोमवार को बगल के पशुओं को चारा डाल रहे थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों से करकटनुमा मकान में आग लग गई। आग की उठती लपट एवं धुआं उठने पर परिजन शोर मचाने लगे। इस दौरान आसपास के पहुंचे ग्रामीणों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पाई। लेकिन तब तक 6 बोरा गेहूं, 3 बोरा सरसों, खाद्य सामग्री, चौकी, बर्तन आदि जल गया। ग्राम प्रधान गुड़िया देवी ने तहसील प्रशासन को सूचना देते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने का मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...