सुपौल, फरवरी 17 -- सुपौल। नगर परिषद वार्ड 13 में शनिवार की देर शाम एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग गई। हालांकि लोगों की मदद से लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना में एक बाइक सहित लगभग 6 लाख की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। पीड़ित अरविंद कुमार ने बताया कि वार्ड 13 में दो कमरा है। एक कमरा में कोचिंग सेंटर चलाते हैं, जबकि दूसरे कमरे में बर्तन और एक बाइक थी। शनिवार देर शाम अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दोनों कमरे में रखे सामान जल कर राख हो गए। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे कोचिंग सेंटर बंद कर दिया था। शाम करीब सात बजे शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लोगों में अग्निश्मन विभाग के खिलाफ भी गुस्सा दिखा। लोगों का कहना था कि सूचना के ए...