रुडकी, अप्रैल 26 -- क्षेत्र निवासी एक किसान की झोपड़ी में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच वहां बंधे दो मवेशी जलकर मर गए। आग लगने से झोपड़ी में रखा भूसा और गेंहू भी जलकर राख हो गए। क्षेत्र के छोटीलाम गांव निवासी विजय पाल की झोपड़ी में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी और आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक वहां बंधे दो पशु जलकर मर चुके थे। इसके साथ ही झोपड़ी में रखा भूसा और गेंहू भी जलकर राख हो गया। अग्निशमन अधिकारी केशव दत्त तिवारी ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...