भभुआ, दिसम्बर 1 -- (पेज तीन) रामपुर। करमचट थाना क्षेत्र बसंतपुर मौजा में आग लगने से 5 बीघा खेत में धान की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। इस बात की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाई गई। थानाध्यक्ष पंकज पासवान ने बताया कि किसी किसान का धान हार्वेस्टर से दो-चार दिन पहले कटी थी। उसका अवशेष संबंधित किसान द्वारा जलाया गया था। आग की लपट बगल में खड़ी धान की फसल में जा पहुंची। इस घटना में किसान अजय पासवान, रामाशंकर तिवारी, राधेकृष्ण तिवारी, रामप्रवेश तिवारी के पांच बीघा खेत में लगी धान की फसल जल गई। किसानों ने बताया कि इस घटना से उन्हें करीब 1.50 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि पीड़ित किसानों ने आवेदन दिया है, जिसके आलोक में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ग्रिल तोड़ चोर ले गए नकद व जेवर भभुआ। शह...