अररिया, नवम्बर 30 -- जोकीहाट, एक संवाददाता महलगांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में रविवार की दोपहर आग लगने से करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए। अगलगी की इस घटना में अनाज, कपड़ा, नगदी सहित अन्य सामानों से करीब करीब दस लाख की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। अगलगी पहली घटना चौकता पंचायत के चौकता गांव तो दूसरी घटना भूना मजगामा पंचायत के भूना गांव में हुई है। हालांकि आग लगने का कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया। ग्रामीणों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन घटना की सूचना अंचलाधिकारी को देने की बात अग्निपीड़ितों ने बताई। चौकता गांव में लगी आग में करीब साढ़े सात लाख तो भूना गा़व में करीब ढाई लाख की सामान की नुकसान होने की आशंका जताई गयी है। हालांकि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामक यं...