मोतिहारी, दिसम्बर 25 -- मोतिहारी, निसं। अलाव से आग लगने के कारण एक अधेड़ महिला की गुरुवार को मौत हो गई। मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महंगुआ गांव निवासी भिखारी ठाकुर की पत्नी गायत्री देवी (54) थी। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गायत्री देवी एक संबंधी के घर जाने के लिए तैयार होकर अलाव के समीप बैठी थी। इस दौरान अलाव से उसके कपड़े में आग लग गई। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए। जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई। गायत्री देवी की मौत की जानकारी मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...