भागलपुर, फरवरी 14 -- सरायगढ़ । प्रखंड क्षेत्र के लालगंज पंचायत के टेंगराहा गांव के वार्ड 3 में गुरुवार की रात चूल्हे की चिंगारी से आगजनी की घटना घटी। आगजनी की घटना में दो अलग-अलग परिवारों के तीन फुस की घर सहित घर में रखे अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। आगजनी की घटना में गृहस्वामी उषा देवी का दो घर एवं दिनेश मालाकार का एक घर सहित घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर सहित बेशकिमती समान जलकर राख हो गया। पीड़ित उशा देवी और दिनेश मालाकार ने बताया कि हमलोग खाना खाकर सोने चले गए।इसी दौरान देर रात्रि मे चूल्हे की चिंगारी से अचानक घर में आग लग गई। पीड़ित ने बताया कि आगजनी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन देखते ही देखते घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि...