बिहारशरीफ, मई 13 -- आग लगने पर शांत रहें और घबराएँ नहीं बच्चों को सिखाए आग से बचाव के आसान तरीके फोटो 13हिलसा03: हिलसा में मॉक ड्रिल के दौरान बच्चों को आग से बचाव के तरीके सिखाते अग्निशमन कर्मी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के एक निजी स्कूल में मंगलवार को अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बच्चों को आग से बचाव के तरीके सिखाए। इस दौरान मॉक ड्रिल के जरिए बच्चों को सिखाया गया कि आग लगने पर फंसे व्यक्ति को कैसे सुरक्षित निकाला जाए। इस प्रशिक्षण से सैकड़ों बच्चों को आग से होने वाले नुकसान को कम करने और खुद को बचाने की जानकारी मिली। अग्निशमन टीम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए पहले से जागरूक रहना जरूरी है। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शम्भु कुमार सिंह ने कहा कि भवन सुरक्षा नियमों का पालन करें। आग लगने पर शांत रहें, निकास मार्गों का इस्तेमाल करें, और खि...