अररिया, दिसम्बर 17 -- जोकीहाट, (एस)। प्रखंड के भूना मजगामां पंचायत के दुर्गापुर गांव में सोमवार की शाम आग लगने दो लोगों का दो घर जलकर राख हो गए। आगलगी की घटना में अनाज, कपड़ा, साईिकल सहित अन्य सामानों से करीब 25 हजार की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है। आग लगने का कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है। लेकिन घटना की सूचना महलगांव थाना व अंचलाधिकारी को देने की बात अग्निपीड़ितों ने बताई। घटना के संबंध में बताया गया कि आग लगने के बाद वे लोग किसी तरह से अपना जान बचाकर भाग निकले। लेकिन घर में रखे कोई भी सामान नहीं निकाल पाए। देखते ही देखते लोगों का घर मलवे में तब्दील हो गया। अग्निपीड़ितों में मोसम्मात शहनशा व गुड्डी शामिल है। समाज सेवी इब्राहीम ने अग्निपीड़ितों में राहत उपलब्ध कराने की मांग सीओ से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...