सहरसा, फरवरी 9 -- सोनवर्षाराज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव में शुक्रवार को घरेलू गैस सिलेंडर रिसाव के कारण रसोईघर में आग लगने से लाखों का नुकसान पहुंचा है। हालांकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई। जानकारी अनुसार शाहपुर गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी विद्यानंद कुमार के पक्की रसोईघर में में लगे गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण आग लग गई। जबतक लोगों को कुछ समझ में आता तबतक आग पूरे रसोईघर में फैल गया। जिससे रसोईघर में रखें लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गया। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। जिससे अग्नि पीड़ित परिवार के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...