फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- विजयीपुर। किशनपुर थाना के अर्जुनपुर रेवाड़ी गांव में गुरुवार दोपहर एक मकान में भीषण आग लग गई। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गांव निवासी अशोक निषाद अपने परिवार के साथ खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनके घर से धुआं उठता देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। पीड़ित परिवार को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही खेतों में काम कर रहा परिवार रोते-बिलखते मौके पर पहुंचा। तब तक पूरा मकान धू-धूकर जल रहा था। कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने अपने निजी समरसेबल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...