सहरसा, नवम्बर 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के दहलान चौक समीप शनिवार की देर रात आग लगने की घटना से लाखों की संपति जलकर राख हो गई।आग लगने की घटना के बात घंटो अफरातफरी की स्थिति बनी रही। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक लाखों की संपति का नुकसान हो गया। आग लगी की घटना में करीब दस लाख रूपये का सामान जलकर राख हो गया।पीडित कृष्णा नगर निवासी दुकानदार दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि वह शहर के दहलान चौक समीप मनिहारा दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार की रात करीब दस बजे फोन के माध्यम से गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलने पर दहलान चौक समीप पहुंचे तो देखा की गोदाम में आग लगी हुई है। जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। पी...